महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्य सचिव ने टीकाकरण अभियान शुरू होने के महीनों बाद ली टीके की पहली खुराक

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्य सचिव ने टीकाकरण अभियान शुरू होने के महीनों बाद ली टीके की पहली खुराक

महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्य सचिव ने टीकाकरण अभियान शुरू होने के महीनों बाद ली टीके की पहली खुराक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: December 4, 2021 3:22 pm IST

मुंबई, चार दिसंबर (भाषा) देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के 10 महीने बाद महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्य सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने टीके की पहली खुराक ली है। एक चिकित्सा अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बृहस्पतिवार को 59 वर्षीय वरिष्ठ अधिकारी ने यहां टीके की खुराक ली। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चक्रवर्ती ने टीकाकरण अभियान शुरू होने के महीनों बाद टीके की खुराक लेने का बचाव करते हुए कहा कि उन्हें टीके की खुराक से परहेज नहीं था, लेकिन यह उनका व्यक्तिगत निर्णय था कि वह जब चाहें टीके की खुराक लें।

चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आईएएस अधिकारी ने मुख्य रूप से विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र के मद्देनजर टीका लिया है, जो 22 दिसंबर से शुरू होने वाला है। टीकाकरण विधानसभा सत्र में हिस्सा लेने के लिए अनिवार्य है।

 ⁠

भाषा स्नेहा दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में