महाराष्ट्र: गडचिरोली नगर परिषद में भाजपा उम्मीदवार की एक वोट से हार
महाराष्ट्र: गडचिरोली नगर परिषद में भाजपा उम्मीदवार की एक वोट से हार
गडचिरोली, 21 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में रविवार को हुए निकाय चुनावों में भाजपा ने गडचिरोली नगर परिषद पर अपना दबदबा बरकरार रखा और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, हालांकि कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी को मात्र एक वोट से हरा दिया।
भाजपा ने नगर परिषद में अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा बरकरार रखा, वहीं वार्ड संख्या चार में हुई कांटे की टक्कर ने राजनीतिक गलियारों में उत्सुकता बनाए रखी। कांग्रेस के उम्मीदवार श्रीकांत देशमुख ने भाजपा के संजय मांडवागड़े को हराया।
दिन भर मतगणना में दोनों पार्टियों के बीच उतार-चढ़ाव का दौरा जारी रहा।
निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार, अंतिम चरण की मतगणना समाप्त होने पर देशमुख को 717 मत मिले, जबकि मांडवागड़े को 716 मत प्राप्त हुए। देशमुख की जीत की घोषणा के बाद भाजपा उम्मीदवार ने वोटों की पुनर्गणना का अनुरोध किया।
हालांकि, अधिकारी ने प्रोटोकॉल की जांच के बाद आपत्ति को खारिज कर दिया और आधिकारिक तौर पर देशमुख को विजेता घोषित कर दिया।
वार्ड संख्या चार में मिली हार के बावजूद, भाजपा ने चुनाव परिणामों में अपना दबदबा बनाए रखा है।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



