महाराष्ट्र: दवा वितरक के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: दवा वितरक के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: दवा वितरक के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 pm IST
Published Date: August 20, 2022 4:32 pm IST

ठाणे, 20 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में पांच गोदामों में कथित रूप से 60 लाख रुपये मूल्य की ऐसी दवाएं रखने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिनकी उपयोग की अवधि समाप्त हो चुकी थी। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

नरपोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए 17 अगस्त को पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन कर्मियों के एक दल ने कोपर गांव स्थित गोदामों पर छापा मारा।

उन्होंने बताया, ”हमें बड़ी मात्रा में ऐसी गोलियां मिलीं जिन्हें आरोपी ने दोबारा से तैयार करने के बाद नए रूप में बाजार में उतारने की योजना बनाई थी। हालांकि, पांच गोदामों का उपयोग करने वाले दवा वितरक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।”

 ⁠

उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के साथ-साथ औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम के प्रावधानों के तहत 18 अगस्त को एक मामला दर्ज किया गया था और इस मामले की जांच की जा रही है।

भाषा फाल्गुनी अमित

अमित


लेखक के बारे में