महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव: यह जांच की जायेगी कि निर्विरोध निर्वाचन के लिए कोई प्रलोभन तो नहीं दिया गया
महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव: यह जांच की जायेगी कि निर्विरोध निर्वाचन के लिए कोई प्रलोभन तो नहीं दिया गया
मुंबई, दो जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने में अनियमितताओं संबंधी विपक्षी दलों के आरोपों के बीच राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने उन नगर निकायों से रिपोर्ट मांगी है जहां सत्तारूढ़ दलों के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचन आयोग इस बात की जांच करेगा कि क्या निर्विरोध चुने जाने के मकसद से नामांकन वापस लेने के लिए विपक्षी उम्मीदवारों पर कोई दबाव तो नहीं डाला गया, उन्हें कोई प्रलोभन तो नहीं दिया गया या किसी प्रकार के दबावपूर्ण तरीकों का इस्तेमाल तो नहीं किया गया।
महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना उसके अगले दिन होगी तथा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर थी।
ठाणे जिले के कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पांच और शिवसेना के चार उम्मीदवारों के खिलाफ कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं था, जिससे वे निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। पिंपरी चिंचवड़ (पुणे जिले में), जलगांव और छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिकाओं में कम से कम एक-एक भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुआ है।
यहां एक अधिकारी ने कहा, ‘‘एसईसी ने नगर निकाय अधिकारियों से रिपोर्ट मांगने का फैसला किया है। एसईसी इन वार्ड के निर्वाचन अधिकारियों को सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवारों के चुनाव की घोषणा तब तक नहीं करने देगा जब तक कि रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं हो जाती।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस, जनता दल (सेक्युलर) और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि मुंबई के कोलाबा के तीन वार्ड में दबाव डालकर गैरकानूनी रूप से उन्हें नामांकन दाखिल करने से रोका गया।’’
अधिकारी के अनुसार, एसईसी इन निकायों के अधिकारियों से उन नौ वार्ड की रिपोर्ट मांगेगा जहां उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
अधिकारी ने कहा, ‘‘तीन जनवरी को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि के बाद निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवारों के बारे में हमें रिपोर्ट मिलेगी। इसके बाद, संबंधित नगर निकायों के निर्वाचन अधिकारियों, नगर आयुक्त (चुनाव प्रभारी) और पुलिस आयुक्तों से रिपोर्ट मांगी जाएगी।’’
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



