कांग्रेस को बड़ा झटका! थोराट ने दिया विधायक दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, प्रदेशाध्यक्ष से मनमुटाव के बीच फैसला
कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले के साथ उनके कथित मनमुटाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा उनका पत्र एक दिन पहले ही सामने आया था।
Congress leader in Maharashtra Balasaheb Thorat resigned
मुंबई, 7 फरवरी । महाराष्ट्र में कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट ने मंगलवार को विधायक दल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रमुख नाना पटोले के साथ उनके कथित मनमुटाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखा उनका पत्र एक दिन पहले ही सामने आया था।
सूत्रों ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को थोराट ने अपना इस्तीफा भेजा है।
read more: Sidhi Crime News : युवक ने काटा छात्रा का गला। प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा मामला
कांग्रेस नेता सत्यजीत ताम्बे के मामा हैं, जिन्होंने हाल ही में नासिक डिवीजन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधान परिषद चुनाव जीता था।
Congress leader in Maharashtra Balasaheb Thorat resigned
थोराट का कांग्रेस को बेहद वफादार माना जाता है। इससे पहले उन्होंने कई प्रमुख मंत्री पदों को संभालने के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सेवाएं दी हैं।
थोराट के एक करीबी ने बताया कि कांग्रेस नेता ने पार्टी आलाकमान को पत्र लिखकर पटोले से ‘‘गुस्सा’’ होने के चलते उनके साथ काम करने में असमर्थता जतायी। थोराट ने कहा कि कोई भी फैसला करने से पहले उनसे विचार-विमर्श नहीं किया जाता।

Facebook



