महाराष्ट्र : डकैतों को पकड़ने की कोशिश में डीसीपी, अन्य पुलिसकर्मी घायल

महाराष्ट्र : डकैतों को पकड़ने की कोशिश में डीसीपी, अन्य पुलिसकर्मी घायल

महाराष्ट्र : डकैतों को पकड़ने की कोशिश में डीसीपी, अन्य पुलिसकर्मी घायल
Modified Date: March 3, 2025 / 12:34 pm IST
Published Date: March 3, 2025 12:34 pm IST

पुणे (महाराष्ट्र), तीन मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे में डकैती के एक मामले में छानबीन कर रहे एक पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और सहायक निरीक्षक उस वक्त घायल हो गए, जब दो हथियारबंद डकैतों ने उन पर हमला कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी डकैती के एक मामले में आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे।

डकैतों में से एक ने डीसीपी पर चाकू से हमला किया। जवाबी कार्रवाई में डीसीपी ने अपनी सरकारी रिवॉल्वर से गोली चलाई जो डकैत के पैर में लगी। बाद में उसे पकड़ लिया गया।

 ⁠

घटना सोमवार को तड़के महाराष्ट्र के पुणे जिले की खेड़ तहसील के चिंचोशी गांव में हुई।

पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस उपायुक्त (जोन तीन) डॉ. शिवाजी पवार ने बताया कि पुलिस को गांव में दो डकैतों के छिपे होने की सूचना मिली थी। दोनों पांच-छह डकैतों के एक गिरोह का हिस्सा थे, जिन्होंने पिछले महीने बाहुल गांव में एक घर में घुसकर लोगों को लूटा और दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

पवार ने कहा, ‘‘सूचना मिलने के बाद मैं चाकन थाने की एक टीम के साथ मौके पर पहुंचा और संदिग्धों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।’’ संदिग्धों की पहचान सचिन भोसले एवं मिथुन भोसले के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास करते समय सचिन भोसले ने मुझ पर ‘कोयता’ (धारदार हथियार) से हमला किया, जिससे मेरे सीने पर चोट लग गई। जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा में मैंने दो राउंड गोली चलाई। गोली सचिन भोसले के पैर में लगी।’’

अधिकारी वर्तमान में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सचिन भोसले को पकड़ लिया गया, जबकि मिथुन भोसले भागने में सफल रहा।

अधिकारी ने कहा कि झड़प के दौरान चाकन थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रसन्न जरहाद भी घायल हो गए।

पवार ने इससे पहले एक जनवरी, 2018 को कोरेगांव भीमा में हुई हिंसा के बाद पुणे में एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले की जांच की थी।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में