महाराष्ट्र:धनगर समुदाय के एक नेता ने चर्चगेट स्टेशन का नाम बदलकर अहिल्याबाई होल्कर रखने की मांग की

महाराष्ट्र:धनगर समुदाय के एक नेता ने चर्चगेट स्टेशन का नाम बदलकर अहिल्याबाई होल्कर रखने की मांग की

महाराष्ट्र:धनगर समुदाय के एक नेता ने चर्चगेट स्टेशन का नाम बदलकर अहिल्याबाई होल्कर रखने की मांग की
Modified Date: May 31, 2025 / 04:00 pm IST
Published Date: May 31, 2025 4:00 pm IST

मुंबई, 31 मई (भाषा) धनगर समुदाय के एक नेता ने शनिवार को दक्षिण मुंबई के ‘चर्चगेट’ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मराठा शासित मालवा साम्राज्य की रानी अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखने की मांग की।

प्रकाश शेंडगे ने यहां पत्रकारों से बातचीत में अपने समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने के वादे को पूरा करने में कथित तौर पर विफल रहने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला।

राज्य में धनगर एक चरवाहा समुदाय है जो वर्तमान में खानाबदोश जनजातियों (एनटी) की सूची में है।

 ⁠

धनगर समुदाय के सदस्य पिछले कई वर्षों से अनुसूचित जनजाति (एसटी) कोटे के तहत आरक्षण लाभ की मांग कर रहे हैं।

शेंडेगे ने ‘चर्चगेट’ स्टेशन का नाम बदलने की मांग को लेकर पूछा, “यहां न तो कोई ‘चर्च’ है और न ही कोई ‘गेट’, तो फिर ‘चर्चगेट’ नाम क्यों रखा जाए?”

उन्होंने कहा, “चर्चगेट’ के नजदीक एक चौराहे का नाम पहले ही अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर रखा जा चुका है। अब समय आ गया है कि स्टेशन भी उनकी विरासत को आगे बढ़ाए।”

शेंडगे ने सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी धनगरों को आरक्षण देने के वादे को पूरा करने में विफल रही है।

उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए बिना कहा, “जिस व्यक्ति ने धनगरों को एसटी का दर्जा देने का वादा किया था, वह अब मुख्यमंत्री है। वह पहले भी दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, फिर भी समुदाय को कुछ नहीं मिला।”

भाषा जितेंद्र संतोष

संतोष


लेखक के बारे में