मुंबई, 17 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार से पूछा कि उनके पार्टी सहयोगी और दोषी ठहराए गए खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे की जगह किसे नियुक्त किया जाएगा। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि इससे संकेत मिलता है कि कैबिनेट सदस्य माणिकराव कोकाटे अपना मंत्री पद गंवा सकते हैं।
कोकाटे को नासिक की एक अदालत ने 1995 में धोखाधड़ी और जालसाजी के एक मामले में दोषी ठहराया और दो साल जेल की सजा सुनाई है।
यह मामला राज्य सरकार की आवास योजना से जुड़ा है।
मंत्री, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता हैं।
राकांपा का नेतृत्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, अदालत के फैसले के बाद फडणवीस ने पवार से बात की और उनसे पूछा कि कोकाटे की जगह कैबिनेट में किसे शामिल किया जाना चाहिए।
इस बीच, राकांपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने नयी दिल्ली में पत्रकारों को बताया कि वह कोकाटे की सजा से जुड़े मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बृहस्पतिवार को मुंबई में पवार से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने विस्तार से बताए बिना कहा, “हम कानून और संविधान का पालन करते हैं।”
इससे पहले दिन में, खेल मंत्री ने तीन दशक पुराने आपराधिक मामले में दोषी ठहराये जाने और दो साल जेल की सजा सुनाए जाने को चुनौती देते हुए बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर की।
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष