महाराष्ट्र: लातूर में गन्ना काटने वाली मशीन में फंसने से किसान की मौत
महाराष्ट्र: लातूर में गन्ना काटने वाली मशीन में फंसने से किसान की मौत
लातूर, 26 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में गन्ने की कटाई करने वाली मशीन में फंसने से 40 वर्षीय किसान की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर को औसा तहसील के आशीव गांव में फसल कटाई के दौरान हुई।
भादा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘शंकर प्रभाकर सावंत मशीन के अंदर गिरे गन्ने को निकालने की कोशिश कर रहे थे, तभी वे उसके पुर्जों में फंस गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मशीन चालक को काफी देर बाद पता चला कि सावंत की मशीन के अंदर फंसकर मौत हो गई है, जिसके बाद उनका शव देर शाम को निकाला गया।’
उन्होंने बताया कि सावंत के परिवार में उनकी मां, पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं।
अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा
राखी माधव
माधव

Facebook



