पेट्रोल पंप में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी

एक पेट्रोल पंप में भीषण आग लग गई, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है! Fierce fire in petrol pump in maharashtra

पेट्रोल पंप में लगी भीषण आग, मची अफरातफरी
Modified Date: June 3, 2023 / 06:43 am IST
Published Date: June 3, 2023 12:54 am IST

नागपुर: Fierce fire in petrol pump in maharashtra vमहाराष्ट्र के नागपुर जिले में शुक्रवार रात करीब आठ बजे एक पेट्रोल पंप में भीषण आग लग गई, हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बुटीबोरी में नागपुर-चंद्रपुर राजमार्ग पर इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप में आग उस समय लगी जब एक कर्मचारी कागजात से लदे एक ट्रक में डीजल भर रहा था और इसी दौरान वाहन का टायर फट गया।

Read More: India News Live Breaking 3 June 2023: बालासोर ट्रेन हादसा: अबतक 200 से ज्यादा लोगों के शव बरामद, 900 से अधिक घायलों का उपचार जारी

Fierce fire in petrol pump in maharashtra उन्होंने बताया, “टायर के फटने से ट्रक में आग लग गई। आग तेल निकालने वाली मशीनों में भी फैल गई। पेट्रोल भरवाने के लिए लाइन में लगे लोग वहां से बच निकलने में सफल रहे।’’ अधिकारी ने कहा कि दमकल की दो गाड़ियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।