अचानक इमारत में लगी आग, मची भगदड़….. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी

महाराष्ट्र: ठाणे में एक इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

  •  
  • Publish Date - November 7, 2022 / 09:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

21 people died in massive fire

ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार को 20 मंजिला एक आवासीय इमारत के बिजली मीटर के कक्ष में भीषण आग लग गई। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि बल्कुम इलाके में स्थित इमारत में तड़के आग लग गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि परिसर में लगे बिजली के कुल 75 मीटर बॉक्स में से 24 आग में नष्ट हो गए।

Read more :  Enhanced Pension Coverage: नौकरीपेशा वालों के​ लिए बड़ी खुशखबरी, अब आप भी कर सकेंगे यह काम; सरकार देगी बंपर फायदा 

उन्होंने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद इमारत की बिजली आपूर्ति काट दी गई। अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकलकर्मियों तथा आरडीएमसी का एक दल मौके पर पहुंचा और करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।