महाराष्ट्र: पालघर में गोदाम में लगी आग, कई टन अनाज जलकर खाक

महाराष्ट्र: पालघर में गोदाम में लगी आग, कई टन अनाज जलकर खाक

महाराष्ट्र: पालघर में गोदाम में लगी आग, कई टन अनाज जलकर खाक
Modified Date: March 25, 2025 / 07:42 pm IST
Published Date: March 25, 2025 7:42 pm IST

पालघर, 25 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में आदिवासी विकास निगम के गोदाम में मंगलवार को आग लग जाने से परिसर में रखा खाद्यान्न का बड़ा भंडार खाक हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि तड़के लगी इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पालघर जिले के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए पानी के टैंकरों और स्थानीय दमकल के वाहनों को लगाया गया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि आग के दो घंटे में बुझा लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय किसानों से खरीदा गया लगभग 100 टन अनाज आग में नष्ट हो गया।

उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं लग पाया है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में