महाराष्ट्र : सार्वजनिक रूप से तलवारें लहराने पर चार गिरफ्तार

महाराष्ट्र : सार्वजनिक रूप से तलवारें लहराने पर चार गिरफ्तार

महाराष्ट्र : सार्वजनिक रूप से तलवारें लहराने पर चार गिरफ्तार
Modified Date: December 6, 2022 / 11:39 am IST
Published Date: December 6, 2022 11:39 am IST

ठाणे, छह दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक समारोह के दौरान कथित तौर पर तलवारें लहराने के आरोप में पुलिस ने दो बिल्डरों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

शहर की पुलिस ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि तीन दिसंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक व्यक्ति तलवार से अपने जन्मदिन का केक काट रहा था और तीन अन्य भी तलवार लिए हुए थे।

इसके बाद शील-डायघर पुलिस ने इसकी जांच की और शस्त्र अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत तीन अलग-अलग अपराध दर्ज किए।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पुलिस जांच दल ने विभिन्न सूचनाओं पर काम किया और सोमवार को चारों को तलवारें रखने के मामले में गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों में 35 और 40 साल के दो बिल्डर, एक 38 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक और 23 वर्षीय एक स्थानीय निवासी शामिल हैं।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश


लेखक के बारे में