होली पर किसानों को मिला बड़ा तोहफा! खाते में डाली जाएगी 6000 रुपए की राशि, राज्य सरकार ने किया ऐलान
Farmers got a big gift on Holi! An amount of Rs 6000 will be added to the account, the state government announced
Kisano ko milega 0% loan
Maharashtra government will give 6 thousand rupees annually to the farmers : मुंबई। मध्यप्रदेश, छग, राजस्थान, यूपी, बिहार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज प्रदेश का विधानसभा में बजट पेश किया है। इस बजट को सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। इस बजट में आम नागरिक, किसान, मजदूर, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्कूल, मेट्रो, आम जनता के लिए घर, जैसी कई अहम चीजों पर ध्यान दिया गया है।
read more : यहां हुए भीषण भूस्खलन में 30 लोगों की मौत, कई अब भी लापता,शव मिलने का सिलसिला जारी
महाराष्ट्र सरकार किसानों को देगी 6000 की राशि
Maharashtra government will give 6 thousand rupees annually to the farmers : महाराष्ट्र सरकार द्वारा नमो शेतकरी योजना द्वारा किसानों को 6000 की राशि सालाना दी जाएगी। केंद्र से भी सालाना 6000 रुपये मिलते हैं। कुल मिलाकर किसानों को 12000 मिलेंगे।
जन्म के बाद प्रति लड़की 5000 रुपये दिए जायेंगे
Maharashtra government will give 6 thousand rupees annually to the farmers : इस योजना का पीले और नारंगी राशन कार्ड धारक परिवारों की बालिकाओं को लाभ मिलेगा। जन्म के बाद प्रति लड़की 5000 रुपये दिए जायेंगे। पहली कक्षा 4000 रुपये, छठी कक्षा 6000 रुपये दिए जाएंगे। ग्यारहवीं में 8000 रुपये दिए जायेंगे। बालिका के 18 वर्ष की होने पर 75,000 रुपये दिए जायेंगे। इसके अलावा सरकारी बसों (रोडवेज) में महिलाओं का सिर्फ आधा किराया लगेगा।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



