आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बल्ले बल्ले! वेतन में हुई भारी वृद्धि, प्रदेश सरकार ने किया ऐलान
Salary of Anganwadi workers increased: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने उनके वेतन में वृद्धि की।
Increase in honorarium of Anganwadi worker of Himachal Pradesh
Salary of Anganwadi workers increased : मुंबई। मध्यप्रदेश, छग, राजस्थान, यूपी, बिहार के बाद अब महाराष्ट्र सरकार के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज प्रदेश का विधानसभा में बजट पेश किया है। इस बजट को सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है। इस बजट में आम नागरिक, किसान, मजदूर, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, स्कूल, मेट्रो, आम जनता के लिए घर, जैसी कई अहम चीजों पर ध्यान दिया गया है।
Salary of Anganwadi workers increased : वहीं इस बजट में खास तौर से आंगनबाड़ी सहायका और कार्यकर्ताओं को बड़ी खुशखबरी दी है। आगनबाड़ी सेविकाओं ने बीते दिनों अपने वेतन को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन किया था। जिसके मद्देनजर वेतन में बढ़ोतरी की गयी है। आशा स्वयंसेवकों का पारिश्रमिक 3500 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये किया गया। समूह प्रवर्तकों का पारिश्रमिक 4700 रुपये से बढ़ाकर 6200 रुपये किया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 8325 रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया।
Salary of Anganwadi workers increased : मिनी आंगनबाड़ी सेवकों का पारिश्रमिक 5975 रुपये से बढ़ाकर 7200 रुपये किया गया। आंगनबाड़ी सहायिकाओं का पारिश्रमिक 4425 रुपये से बढ़ाकर 5500 रुपये किया गया। आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के 20 हजार पद भरे जाएंगे। आंगनबाड़ियों के माध्यम से भोजन की होम डिलीवरी के लिए चेन मैनेजमेंट सिस्टम तैयार होगा।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



