महाराष्ट्र सरकार ने “द कश्मीर फाइल्स” पर केंद्र से जीएसटी पर छूट देने का आग्रह किया

महाराष्ट्र सरकार ने “द कश्मीर फाइल्स” पर केंद्र से जीएसटी पर छूट देने का आग्रह किया

महाराष्ट्र सरकार ने “द कश्मीर फाइल्स” पर केंद्र से जीएसटी पर छूट देने का आग्रह किया
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: March 16, 2022 7:54 pm IST

मुंबई, 16 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को भाजपा विधायकों की उस मांग को ठुकरा दिया जिसमें “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म को करमुक्त करने का आग्रह किया गया था। पवार ने कहा कि अगर केंद्र सरकार फिल्म पर जीएसटी में छूट देगी तो वह पूरे देश पर लागू होगा।

विधानसभा में बजट पर हो रही चर्चा पर सवालों का जवाब देते हुए पवार ने कहा कि केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर और राज्य जीएसटी 50-50 प्रतिशत हैं। उन्होंने कहा, “यह फिल्म कश्मीर के मुद्दे पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में फिल्म के बारे में बोला है। अगर केंद्रीय जीएसटी में छूट दी जाए तो यह पूरे देश पर लागू होगा।”

पवार के इस बयान से विपक्षी दल भाजपा के सदस्य आक्रोशित हो गए और उन्होंने सदन से बहिर्गमन किया। भाजपा के 92 विधायकों ने मंगलवार को एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर कर “द कश्मीर फाइल्स” को मनोरंजन कर से मुक्त करने की मांग उठाई थी।

 ⁠

भाषा यश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में