Maharashtra News: मातम में बदली शादी की खुशियां, बीच मंडप में लहूलूहान हुआ दूल्हा, देखकर दंग रह गए लोग, जानें क्या है पूरा मामला
Maharashtra News: मातम में बदली शादी की खुशियां, बीच मंडप में लहूलूहान हुआ दूल्हा, देखकर दंग रह गए लोग, जानें क्या है पूरा मामला
Maharashtra News
- अमरावती में शादी के दौरान दूल्हे पर दोस्त ने चाकू से हमला किया
- पूरी घटना ड्रोन कैमरे में कैद, आरोपी बाइक से फरार
- दोनों पक्षों पर मामला दर्ज, पुराने झगड़े को बताया वजह
अमरावती: Maharashtra News महाराष्ट्र के अमरावती जिले के बडनेरा शहर में बुधवार को शादी समारोह में दूल्हे पर उसके परिचित ने चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। शादी समारोह की रिकॉर्डिंग कर रहे ड्रोन कैमरे में आरोपी को दोपहिया वाहन पर भागते हुए देखा गया।
Maharashtra News पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे ने बताया कि घटना मंगलवार रात साहिल लॉन, बडनेरा रोड पर हुई। शिंदे ने कहा, “ पुरानी रंजिश को लेकर दूल्हा सुजल समुद्रे पर उसके दोस्त राघव बक्षी ने हमला किया। बक्षी ने समुद्रे की जांघ और पीठ पर चाकू मारा और फिर मोटरसाइकिल से फरार हो गया।”
ड्रोन कैमरे की फुटेज में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति समारोह स्थल से भाग रहा है, जबकि दूसरा मोटरसाइकिल पर इंतजार कर रहा है। आरोपी को पीछे वाली सीट पर बैठने से पहले उसका पीछा कर रहे व्यक्ति को धमकी देते देखा जा सकता है और इसके बाद दोनों दोपहिया वाहन पर सवार होकर फरार हो गए।
शिंदे ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित पर दो दिन पहले भी हमला किया था। घटना के बाद समुद्रे के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर बक्षी के घर पर तोड़फोड़ की, जिसमें एक मोटरसाइकिल और एक टीवी को नुकसान पहुंचा। पुलिस ने बक्षी के खिलाफ मामला दर्ज किया है जबकि पीड़ित के परिजन के खिलाफ भी तोड़फोड़ करने के आरोप में कार्रवाई की गई है।
अमरावती में एक शादी समारोह में दो लड़कों ने दूल्हे पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद ड्रोन कैमरामैन में जो किया वो काबिल ए तारीफ है। pic.twitter.com/38SnObPAOO
— Shashank shukla (@shashaankshukla) November 12, 2025

Facebook



