मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘महाराष्ट्र पोषक अनाज मिशन’ की मंगलवार को शुरुआत की और कहा कि इस उद्देश्य के लिए 200 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बाजरा को प्रोत्साहन दिए जाने बाद यह मिशन शुरू किया गया। भारत के एक प्रस्ताव के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष घोषित किया है।
शिंदे ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए बाजरा के प्रसंस्करण में शामिल व्यवसायों की सहायता के लिए 200 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं कि इसकी बुवाई का क्षेत्र बढ़े और किसानों को उचित कीमत मिल सके।
भाषा सिम्मी संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चीन के साथ एलएसी पर तनाव को बढ़ा सकता है…
4 hours agoसाबित करें कि सावरकर ने माफी मांगी थी, पोते ने…
5 hours ago