‘गौरव यात्रा’ से पहले वीर सावरकर का समर्थन, सीएम, डिप्टी सीएम एवं अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर लगाई DP

Maharashtra leaders put Savarkar's photo on social media: सीएम, डिप्टी सीएम एवं अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर लगाई DP

  •  
  • Publish Date - March 29, 2023 / 05:55 AM IST,
    Updated On - March 29, 2023 / 05:55 AM IST

Maharashtra leaders put Savarkar’s photo on social media : मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना-भाजपा गठबंधन के अन्य नेताओं ने वी.डी. सावरकर के समर्थन में ‘गौरव यात्रा’ से पहले मंगलवार को उनकी तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर्स) पर लगाया।

read more : इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जातकों पर होगी पैसों की बारिश, चमक जाएगा भाग्य 

 

Maharashtra leaders put Savarkar’s photo on social media : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने घोषणा की है कि देश में सावरकर के योगदान का सम्मान करने तथा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की द्वारा उनकी (सावरकर) आलोचना के जवाब में 30 मार्च से महाराष्ट्र के प्रत्येक जिले में सावरकर गौरव यात्रा निकाली जाएगी। सोशल मीडिया पर सावरकर की तस्वीर लगाने के साथ नेताओं ने लिखा ‘मैं सावरकर हूं’ या ‘हम सभी सवारकर हैं’।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें