महाराष्ट्र: नागपुर जिले में मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति की बाघ के हमले में मौत

महाराष्ट्र: नागपुर जिले में मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति की बाघ के हमले में मौत

महाराष्ट्र: नागपुर जिले में मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति की बाघ के हमले में मौत
Modified Date: November 19, 2023 / 10:48 pm IST
Published Date: November 19, 2023 10:48 pm IST

नागपुर, 19 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में मवेशी चरा रहे 22 वर्षीय एक व्यक्ति की बाघ के हमले में मौत हो गई। वन अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोंढाली वन क्षेत्र में जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर कटलाबोडी गांव के पास शनिवार को बाघ ने व्यक्ति को मार डाला।

वन अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा करने वाले वन्यजीव वार्डन उधम सिंह यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि व्यक्ति मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गया था कि तभी बाघ ने उस पर हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई।

 ⁠

यादव ने कहा कि व्यक्ति के शाम को घर न लौटने के बाद इससे संबंधित सूचना मिली। उन्होंने कहा कि इसके बाद वन अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने व्यक्ति की तलाश शुरू की और उसका शव बरामद हुआ।

उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।

भाषा अभिषेक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में