महाराष्ट्र: नागपुर में पत्नी से विवाद के बाद व्यक्ति ने ससुर की चाकू मारकर हत्या की

महाराष्ट्र: नागपुर में पत्नी से विवाद के बाद व्यक्ति ने ससुर की चाकू मारकर हत्या की

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 10:10 AM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 10:10 AM IST

नागपुर, 24 मई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में पत्नी से विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने ससुर की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम बुटीबोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बोरखेड़ी गांव में हुई।

अधिकारी के अनुसार, आरोपी पंकज देवराओ गजभिये (30) ने अपने ससुर अरुण ध्यानदेव भगत (65) पर तेजधार हथियार से हमला किया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि गजभिये की पिछले साल भगत की बेटी से शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही उनके रिश्ते में घरेलू हिंसा के चलते तनाव बना हुआ था।

अधिकारी ने दर्ज मामले के आधार पर कहा कि शुक्रवार सुबह आरोपी ने अकोली स्थित अपने घर पर पत्नी की पिटाई की जिसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। उन्होंने कहा कि इसके बाद भगत अपनी बेटी को अपने साथ ले गए।

पुलिस के अनुसार, इससे नाराज आरोपी बोरखेड़ी स्थित उनके घर पहुंचा और भगत पर हमला कर दिया। इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा राखी नेत्रपाल

नेत्रपाल