Minister Bhujbal Received a Threatening Letter

Threatening Letter: इन मंत्री को मारने के लिए दी गई 50 लाख रुपए की सुपारी, मिला धमकी भरा पत्र

Minister Bhujbal Received a Threatening Letter महाराष्ट्र के मंत्री भुजबल को ‘धमकी भरा’ पत्र मिला, पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई

Edited By :   Modified Date:  February 10, 2024 / 05:32 PM IST, Published Date : February 10, 2024/3:21 pm IST

Minister Bhujbal Received a Threatening Letter: नासिक। महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल को एक पत्र मिला है, जिसमें उन्हें ‘‘उनकी जान को खतरा’’ होने के बारे में चेतावनी दी गई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पत्र के मिलने के बाद पुलिस ने नासिक स्थित उनके आवास और कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी है। भुजबल अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) में हैं। भुजबल ने कहा कि यदि उन्हें ऐसे और भी कई पत्र मिलते हैं, तो भी वह अपने रुख से पीछे नहीं हटेंगे।

Minister Bhujbal Received a Threatening Letter: अधिकारी ने बताया कि यह पत्र भुजबल के नासिक स्थित कार्यालय को शुक्रवार शाम को मिला। इसमें दावा किया गया कि मंत्री को नुकसान पहुंचाने के लिए पांच लोगों को 50 लाख रुपये की ‘सुपारी’ दी गई है। उन्होंने बताया कि पत्र में कहा गया है कि ये लोग उनकी (भुजबल) तलाश कर रहे हैं और नेता को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।

Minister Bhujbal Received a Threatening Letter: उन्होंने कहा कि अंबाद पुलिस ने शहर में मंत्री के आवास और कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी है। नासिक जिले के येवला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख ओबीसी (अन्य पिछड़ी जाति) नेता भुजबल को पहले भी संदेशों और फोन कॉल के माध्यम से इसी तरह की धमकियां मिली थीं। भुजबल ने शनिवार को यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं अपने विचारों और रुख पर कायम हूं और यदि मुझे ऐसे कई पत्र मिलेंगे, तो भी मैं पीछे नहीं हटूंगा। पुलिस को पत्र दे दिया गया है।’’

Minister Bhujbal Received a Threatening Letter: उन्होंने कहा, ‘‘वे (पुलिस) संबंधित व्यक्ति की तलाश करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे। मैं एक विचारधारा के अनुसार काम कर रहा हूं और भविष्य में भी उसी के अनुरूप काम करूंगा। मैं ऐसी धमकियों से नहीं डरूंगा।’’ मराठों को कुनबी (ओबीसी) प्रमाणपत्र देने संबंधी राज्य सरकार के फैसले का विरोध करने के कारण भुजबल हाल के हफ्तों में सुर्खियों में रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Diabetes in Children: बच्चो में अगर ये लक्षण दिख रहें हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकते है डायबिटीज के संकेत

ये भी पढ़ें- Bhopal Nagar Nigam Interim Budget 2024: भारी हंगामे के बीच सर्वसम्मति से पास हुऐ निगम का अंतरिम बजट, विपक्ष ने इन मामलों पर काटा बवाल

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें