महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव संपन्न: एसईसी के मुताबिक 46 से 50 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराष्ट्र महानगरपालिका चुनाव संपन्न: एसईसी के मुताबिक 46 से 50 प्रतिशत हुआ मतदान

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 06:21 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 06:21 PM IST

मुंबई, 15 जनवरी (भाषा) देश में सबसे अमीर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका सहित 29 महानगरपालिकाओं के लिए बृहस्पतिवार शाम 5:30 बजे मतदान संपन्न हो गया। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) के आयुक्त दिनेश वाघमारे के मुताबिक अब तक 46 से 50 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।

वाघमारे ने ‘पीटीआई वीडियो’ को बताया कि मतदान प्रतिशत 2017 के महानगरपालिका चुनावों के आंकड़ों से अधिक है। उन्होंने कहा कि वह मतदान प्रतिशत से संतुष्ट हैं।

एसईसी के आंकड़ों के अनुसार, राज्य की 29 महानगरपालिकाओं में अपराह्न 3.30 बजे तक 41.13 प्रतिशत मतदान हुआ था।

आंकड़ों के मुताबिक अपराह्न 3:30 बजे तक सबसे अधिक 50.85 प्रतिशत मतदान कोल्हापुर में हुआ। वहीं, शुरुआती आठ घंटे में मुंबई में 41.08 प्रतिशत, पुणे में 36.95 प्रतिशत, नागपुर में 41.23 प्रतिशत, छत्रपति संभाजीनगर में 43.67 प्रतिशत और नासिक में 39.64 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मतों की गिनती शुक्रवार को पूर्वाह्न 10 बजे शुरू होगी। अंतिम परिणाम शाम चार बजे तक आने की उम्मीद है।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश