ठाणे (महाराष्ट्र), 27 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक मंदिर के निकट एक गटर के पास नवजात बच्ची बरामद हुई है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सुबह की सैर पर निकले एक व्यक्ति ने बुधवार को बलकुम इलाके में अयप्पा मंदिर के पास बच्ची को देखा था। मामले की जानकारी मिलने पर कपूरबावड़ी थाने के कर्मी मौके पर पहुंचे और बच्ची को कलवा में छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया। ऐसा कहा जा रहा है कि बच्ची महज दो दिन की है।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 317 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस बच्ची के माता-पिता का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
भाषा
निहारिका सिम्मी
सिम्मी