महाराष्ट्र: ‘गजवा-ए-हिंद’ मामले में एनआईए ने नागपुर में दो जगहों पर छापेमारी की

महाराष्ट्र: 'गजवा-ए-हिंद' मामले में एनआईए ने नागपुर में दो जगहों पर छापेमारी की

  •  
  • Publish Date - March 23, 2023 / 04:15 PM IST,
    Updated On - March 23, 2023 / 04:15 PM IST

नागपुर 23 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने कथित आतंकी मॉड्यूल ‘गजवा-ए-हिंद’ की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को दो जगहों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि मध्य नागपुर के सतरंजीपुरा और गवलीपुरा तथा वाठोडा इलाकों में सुबह पांच बजे छापेमारी की गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘एनआईए ने जांच के सिलसिले में तीन लोगों से पूछताछ की और उन्हें नोटिस दिया। इनमें से एक व्यक्ति का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, जो सतरंजीपुरा का निवासी है।’

एनआईए के अनुसार, ‘गजवा-ए-हिंद’ व्हाट्सएप ग्रुप एक पाकिस्तानी नागरिक ने बनाया था। इसका उद्देश्य हिंसक तरीकों से भारत को एक इस्लामिक राष्ट्र में बदलने के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाना था।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा