महाराष्ट्र: लातूर में पेड़ों को नुकसान पहुंचाए जाने के विरोध में किया गया विरोध प्रदर्शन

महाराष्ट्र: लातूर में पेड़ों को नुकसान पहुंचाए जाने के विरोध में किया गया विरोध प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 05:01 PM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 05:01 PM IST

लातूर, 28 जून (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में महानगरपालिका के प्राधिकारियों और उपयोगी कंपनियों द्वारा कथित रूप से बड़े पैमाने पर पेड़ों के कटान किए जाने का दावा करते हुए लोगों के एक समूह ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।

गुल मार्केट चौक से स्थानीय रेलवे स्टेशन तक सड़क पर सीमेंट के ब्लॉक बिछाए जाते समय शुक्रवार को एक मशीन द्वारा तीन बड़े पेड़ों को उखाड़ दिए जाने के कारण लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन करने वाले ‘ग्रीन लातूर वृक्ष फाउंडेशन’ के पवन लड्डा ने कहा कि दो हजार से अधिक लोगों द्वारा ‘अर्धनग्न’ होकर विरोध प्रदर्शन किया गया और इसका मुख्य उद्देश्य उदासीन अधिकारियों को उनकी लापरवाही से अवगत कराना था। उनकी ये लापरवाही शहर से हरियाली छीन रही है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन