मुंबई, 12 मई (भाषा) महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 121 नए मामले सामने आए और संक्रमण से एक और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 81,68,217 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या 1,48,542 हो गई है।
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 149 मामले सामने आए थे और इस दौरान संक्रमण से मौत का कोई मामला सामने आया था।
विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 289 रोगी संक्रमण से उबरे हैं जिसके बाद संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 80,18,643 हो गई है। राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या 1,210 है।
राज्य में संक्रमण से मुक्त होने की दर 98.17 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.81 प्रतिशत है।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
राकांपा प्रमुख के रूप में शरद पवार के इस्तीफा वापस…
16 hours agoमुंबई: 6.16 करोड़ रुपये की डेढ़ हजार से अधिक नकली…
16 hours ago