महाराष्ट्र में कोविड-19 के 505 नए मामले
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 505 नए मामले
मुंबई, 17 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 505 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 81,56,344 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,479 पर अपरिवर्तित रही। अधिकारी ने बताया कि रविवार को राज्य में कोविड-19 के 650 मामले सामने आए और दो मौतें हुईं।
इस दौरान मुंबई में 131 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 11,59,759 हो गई है। उन्होंने कहा कि मुंबई सर्कल में 262 मामले, पुणे सर्कल में 90, औरंगाबाद सर्कल में 86, अकोला सर्कल में 39, नासिक सर्कल में 12, कोल्हापुर सर्कल में सात, लातूर सर्कल में छह और औरंगाबाद सर्कल में तीन मामले आए हैं।
अधिकारी ने कहा कि राज्य में 334 मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 80,01,778 लोग कोविड से उबर चुके हैं। फिलहाल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 6087 है।
भाषा आशीष माधव
माधव

Facebook



