महाराष्ट्र: पालघर में दो छात्रों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में स्कूल का चौकीदार गिरफ्तार

महाराष्ट्र: पालघर में दो छात्रों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में स्कूल का चौकीदार गिरफ्तार

महाराष्ट्र: पालघर में दो छात्रों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में  स्कूल का चौकीदार गिरफ्तार
Modified Date: July 28, 2025 / 12:36 am IST
Published Date: July 28, 2025 12:36 am IST

पालघर, 27 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार स्थित एक स्कूल के 53 वर्षीय सुरक्षा गार्ड को दो छात्रों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि कथित घटनाएं 15 जून से 20 जून के बीच हुईं।

अर्नाला पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘स्कूल के प्रबंधक से शिकायत मिलने के बाद हमने चौकीदार रेमंड विल्सन डायस के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा पांच, आठ और 12 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।’

 ⁠

पीड़ित 17 और 15 वर्ष के हैं और एक ही स्कूल के छात्र हैं।

पुलिस ने बताया कि आरोपी को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की जांच जारी है।

भाषा योगेश रंजन

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में