Maharashtra School Closed: स्कूल-कॉलेज छुट्टी को लेकर पूरा अपडेट, क्या महाराष्ट्र में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल? कन्फ्यूजन के बीच छात्रों के लिए अहम सूचना

Ads

Maharashtra School Closed: स्कूल-कॉलेज छुट्टी को लेकर पूरा अपडेट, क्या महाराष्ट्र में 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल? कन्फ्यूजन के बीच छात्रों के लिए अहम सूचना

  •  
  • Publish Date - January 28, 2026 / 04:02 PM IST,
    Updated On - January 28, 2026 / 04:07 PM IST

Maharashtra Schools Closed or Not/Image Source: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • महाराष्ट्र में 3 दिन का राजकीय शोक
  • 28 जनवरी को स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद
  • सोशल मीडिया अफवाहों से बचने की अपील

मुंबई: Maharashtra School Closed: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान हादसे में निधन के बाद राज्य में शोक का माहौल है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस दुखद घटना पर तीन दिनों के राजकीय शोक और राज्यव्यापी अवकाश की घोषणा की है। इसके बाद से ही छात्रों और अभिभावकों के बीच यह कन्फ्यूजन बना हुआ है कि क्या स्कूल तीन दिन तक बंद रहेंगे या नहीं।

28 जनवरी को स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद (Maharashtra Schools Closed or Not)

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया कि 28 जनवरी 2026 (आज) को राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। यह अवकाश दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के सम्मान में घोषित किया गया है।

तीन दिन का राजकीय शोक, लेकिन स्कूल तीन दिन बंद नहीं (Rajkiya Shok Maharashtra)

Maharashtra School Closed: सरकारी अधिकारियों ने साफ किया है कि तीन दिन का राजकीय शोक (28 से 30 जनवरी) रहेगा लेकिन स्कूल और सरकारी कार्यालयों में छुट्टी सिर्फ 28 जनवरी के लिए है। राजकीय शोक के दौरान जिन इमारतों पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, वहां तिरंगा आधा झुका रहेगा, 28 से 30 जनवरी तक राज्य में कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा, लेकिन 29 और 30 जनवरी को स्कूलों को लेकर कोई सामान्य छुट्टी घोषित नहीं की गई है।

सोशल मीडिया अफवाहों से बचने की अपील (Maharashtra Schools Closed News)

अजित पवार के निधन के बाद सोशल मीडिया पर स्कूलों और दफ्तरों को तीन दिन बंद रखने को लेकर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं। सरकार ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल सिर्फ 28 जनवरी को ही अवकाश रहेगा, आगे कोई निर्णय होने पर आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि अजीत पवार का निधन महाराष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदगी और नेतृत्व की कमी राज्य को लंबे समय तक खलेगी।

यह भी पढ़ें

Ajit Pawar Death News के बाद क्या स्कूल तीन दिन बंद रहेंगे?

A1: नहीं, Ajit Pawar Death News के बाद स्कूल केवल 28 जनवरी को बंद रहेंगे, तीन दिन नहीं।

Ajit Pawar Death News में राजकीय शोक कितने दिनों का है?

A2: Ajit Pawar Death News के अनुसार महाराष्ट्र में 28 से 30 जनवरी तक तीन दिनों का राजकीय शोक रहेगा।

Ajit Pawar Death News को लेकर सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों की सच्चाई क्या है?

A3: सरकार ने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर तीन दिन स्कूल बंद रहने की खबरें अफवाह हैं, आधिकारिक छुट्टी सिर्फ 28 जनवरी को है।