महाराष्ट्र:कई पेट्रोल पंप डीलर ने टीकाकरण प्रमाणपत्र की जांच के लिए कर्मी मुहैया कराने की मांग की

महाराष्ट्र:कई पेट्रोल पंप डीलर ने टीकाकरण प्रमाणपत्र की जांच के लिए कर्मी मुहैया कराने की मांग की

महाराष्ट्र:कई पेट्रोल पंप डीलर ने टीकाकरण प्रमाणपत्र की जांच के लिए कर्मी मुहैया कराने की मांग की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 pm IST
Published Date: November 11, 2021 11:30 am IST

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), 11 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कई पेट्रोल पंप डीलर ने मांग की है कि जिला प्रशासन उन्हें पेट्रोल पंप पर ग्राहकों के टीकाकरण प्रमाण पत्र की जांच करने के लिए अतिरिक्त कर्मी मुहैया कराए।

दरअसल जिलाधिकारी ने केवल उन लोगों को ईंधन देने का निर्देश दिया है, जिन्होंने कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ली है।

‘औरंगाबाद पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन’ के सचिव अकील अब्बास ने बुधवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि जिला प्रशासन को पेट्रोल पंप पर टीकाकरण केन्द्र खोलने चाहिए और वे इसके लिए ढांचागत सुविधाएं देने के लिए तैयार हैं।

 ⁠

औरंगाबाद के जिलाधिकारी सुनील चव्हाण ने मंगलवार रात एक आदेश में पेट्रोल पंप अधिकारियों को लोगों को ईंधन देने से पहले उनका टीकाकरण प्रमाणपत्र देखने का निर्देश दिया था।

आदेशानुसार, अगर किसी व्यक्ति ने टीके की एक भी खुराक ना ली हो तो पेट्रोल पंप कर्मचारी उसे नजदीकी टीकाकरण केन्द्र की जानकारी दे।

अब्बास ने कहा, ‘‘ यह एक मुश्किल काम है। हर व्यक्ति अपने साथ टीकाकरण प्रमाणपत्र लेकर नहीं चलता। मेरा सुझाव है कि पेट्रोल पंप पर ही टीकाकरण केन्द्र शुरू कर दिया जाए। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बिना टीका लगाए ईंधन भरवाने आए तो उसे उसी समय टीका लगाया जा सकता है।’’

उन्होंने कहा कि वे टीके रखने के लिए प्रशीतन भंडारण (कोल्ड स्टोरेज) की सुविधा भी मुहैया कराएंगे।

अब्बास ने कहा, ‘‘ हम बुनियादी ढांचा भी मुहैया कराने को तैयार हैं और जिलाधिकारी से अनुरोध करते हैं कि टीकाकरण प्रमाणपत्र की जांच करने के लिए प्रशासन अतिरिक्त कर्मी मुहैया कराए।’’

उन्होंने पेट्रोल पंप पर आने वाले सभी लोगों से भी प्रमाणपत्र साथ लाने का अनुरोध किया ।

भाषा निहारिका मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में