वर्धा, 18 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के वर्धा जिले में ट्यूशन जा रही 14 वर्षीय छात्रा की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि छात्रा साइकिल से ट्यूशन जा रही थी तभी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
दुर्घटना बुधवार दोपहर को अरवी-अमरावती मार्ग पर हुई।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि कक्षा नौ की छात्रा विभूति डागा धर्म काटा स्थित अपने ट्यूशन क्लास जा रही थी, तभी एक ट्रक ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
भाषा सुरभि गोला
गोला