महाराष्ट्र: पालघर में मूसलाधार बारिश, एक की मौत, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
महाराष्ट्र: पालघर में मूसलाधार बारिश, एक की मौत, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
पालघर, 29 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई गांव जलमग्न हो गए तथा घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार की रात दहानू तालुका में बाढ़ में बह जाने से 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद जिले के कई हिस्सों में फंसे हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए बचाव अभियान चलाया गया।
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि रायपुर-गिंबलपाड़ा निवासी सदानंद देवू भुरभुरा बाढ़ में बह गए थे और उनका शव सोमवार सुबह कलमदेवी में बरामद किया गया।
भारी बारिश के कारण दहानू में वनकस अंबेवाड़ी और सावने के बीच की सड़क बह गई, जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया। इसके अलावा, सेवगे चवडपाड़ा-कोठारपाड़ा रोड क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके चलते अधिकारियों को इसे बंद करना पड़ा और एक वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करनी पड़ी।
जव्हार तालुका में वावर और वंगानी को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण पुल बह गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
एक अधिकारी ने बताया कि बाढ़ के पानी में फंसे पिपलशेत गांव के 50 ग्रामीणों को पुलिस और राजस्व अधिकारियों ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और वाडा तालुका में 25 लोगों को जिला परिषद के स्कूल में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि तलासरी तालुका के ओझरपाड़ा, वाडवली में रविवार रात फंसे 36 निवासियों को बचाया गया।
अधिकारी के अनुसार, एक शुरुआती आकलन के मुताबिक, जिले में लगभग 50 मकानों को नुकसान पहुंचा है और अधिकारियों ने ‘‘पंचनामा’’ सर्वेक्षण शुरू कर दिया है।
प्रशासन ने चेतावनी जारी की है क्योंकि वैतरणा और पिंजाल नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और अगर बारिश जारी रहती है तो इससे और अधिक बाढ़ का जोखिम पैदा हो सकता है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार के लिए जिले में अत्यधिक भारी बारिश की आशंका जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था। आपदा प्रबंधन दल, स्थानीय पुलिस और राजस्व अधिकारियों के साथ हाई अलर्ट पर हैं।
भाषा सुमित माधव
माधव

Facebook



