पुणे, 13 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 30 वर्षीय महिला ने अपने दो बच्चों के साथ कथित तौर पर कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला के सात और डेढ़ साल के दोनों बेटे दिव्यांग थे जिससे वह अवसाद में थी।
सोलापुर तालुका थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘यह घटना बुधवार सुबह वांगी गांव में परिवार के खेत के समीप की है। महिला और एक बच्चे के शव को उसी दिन निकाल लिया गया था जबकि दूसरे बच्चे का शव बृहस्पतिवार सुबह बरामद किया गया।’’
अधिकारी ने बताया कि दो बेटों के अलावा महिला की आठ साल की बेटी भी है।
उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि वह अपने बेटों की हालत के कारण अवसाद में थी और शायद इसी वहज से उसने यह कदम उठाया।’’
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
भाषा यासिर शोभना
शोभना