पुणे में अनिश्चितता के बीच शिवसेना नेता ने कहा, भाजपा के साथ गठबंधन बरकरार

पुणे में अनिश्चितता के बीच शिवसेना नेता ने कहा, भाजपा के साथ गठबंधन बरकरार

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 07:09 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 07:09 PM IST

पुणे, 30 दिसंबर (भाषा) शिवसेना के मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में सभी 29 नगर निगमों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन बरकरार रहेगा। उन्होंने पुणे में दोनों दलों में गठबंधन को लेकर अनिश्चितता के बीच यह बात कही है।

राज्य में सत्तारूढ़ महायुति में शामिल दलों भाजपा और शिवसेना के बीच पुणे नगर निगम (पीएमसी) चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर टकराव जारी है। पीएमसी में 165 सीट हैं।

बताया जा रहा है कि महायुति का नेतृत्व करने वाली भाजपा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना को 15-16 सीट देने की पेशकश की है। मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन भी पीएमसी चुनाव के लिए सीट-बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवेसना के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई।

एक ओर शिवसेना के स्थानीय नेताओं ने दावा किया है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन टूट गया है तो वहीं सामंत ने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।

शिवसेना की ओर से कैबिनेट मंत्री सामंत ने कहा कि 15 जनवरी को पुणे समेत सभी 29 नगर निगमों में होने वाले चुनाव के लिए महायुति में शामिल दोनों दलों के बीच गठबंधन बरकरार है।

उन्होंने कहा, “उन्होंने (भाजपा) अपने उम्मीदवारों को एबी फॉर्म (पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आवश्यक) वितरित किए हैं। इसी तरह हमने भी एबी फॉर्म वितरित किए हैं। हमारे पास (सीटों के बंटवारे के लिए) दो जनवरी (नाम वापस लेने की अंतिम तारीख) तक का समय है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा नेता व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और शिवसेना प्रमुख शिंदे सीटों के बंटवारे को लेकर अगर-मगर की स्थिति को संभाल लेंगे।

पुणे नगर निगम समेत 29 नगर निगमों के चुनाव के लिए 15 जनवरी को मतदान होगा। मतगणना एक दिन बाद होगी।

भाषा जोहेब नरेश

नरेश