बीएमसी चुनाव के लिए महायुति में 207 सीट पर सहमति बनी: भाजपा नेता

बीएमसी चुनाव के लिए महायुति में 207 सीट पर सहमति बनी: भाजपा नेता

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 03:21 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 03:21 PM IST

मुंबई, 28 दिसंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष अमित साटम ने कहा कि आगामी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव के लिए सत्तारूढ़ ‘महायुति’ के बीच कुल 227 में से 207 सीट पर सहमति बन गई है। उन्होंने बताया कि गठबंधन सहयोगियों के बीच बनी सहमति के तहत भाजपा 128 पर और एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना 79 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

भाजपा और शिंदे नीत शिवसेना 15 जनवरी 2026 को होने वाले बीएमसी चुनाव संयुक्त रूप से लड़ेंगी। महायुति में अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) भी शामिल है।

साटम ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीएमसी की 207 सीट पर सहमति बन गई है, जिनमें से भाजपा 128 सीट पर और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 79 सीट पर चुनाव लड़ेगी। शेष 20 सीटों पर बातचीत जारी है। इन सीट के संबंध उम्मीदवारों के चयन के बाद निर्णय लिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना की संयुक्त बैठक में चुनावी रणनीति को अंतिम रूप दिया गया है जिसमें प्रचार के मुद्दे, चुनाव प्रबंधन, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्रियों की संयुक्त रैलियां तथा समन्वित प्रचार कार्यक्रम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि चुनाव अभियान की योजना और समन्वय का काम पूरा हो चुका है।

प्रत्येक दल के हिस्से में आई सीट की संख्या के महत्व को तवज्जो न देते हुए साटम ने कहा, “यह मुद्दा नहीं है कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है। असली सवाल यह है कि कौन मुंबईकरों को भ्रष्टाचार-मुक्त नागरिक प्रशासन दे सकता है। यह गठबंधन हिंदुत्व और मुंबई को भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन देने के लिए है।”

नवंबर 2024 के विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि उस चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शिवसेना के ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था, जबकि शिंदे गुट के कुछ नेताओं ने भाजपा के ‘कमल’ चिह्न पर चुनाव लड़ा था।

‘महायुति’ का मुकाबला उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के गठबंधन से है।

बीएमसी में कुल 227 वार्ड हैं और मतदाताओं की संख्या 1,03,44,315 है। इनमें 55,16,707 पुरुष, 48,26,509 महिलाएं और 1,099 ‘अन्य’ श्रेणी के मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं में पुरुषों की हिस्सेदारी 53 प्रतिशत और महिलाओं की 47 प्रतिशत है।

वर्ष 2017 के बीएमसी चुनावों में अविभाजित शिवसेना 84 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी, जबकि भाजपा को 82 सीट मिली थीं। शिवसेना के 84 पार्षदों में से 46 बाद में शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए, वहीं अन्य दलों के 16 पार्षद भी शिंदे गुट में आए। भाजपा में अन्य दलों के छह पार्षद शामिल हुए हैं।

राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव एक ही चरण में 15 जनवरी 2026 को होंगे और मतगणना 16 जनवरी को की जाएगी।

नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और 30 दिसंबर को समाप्त होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो जनवरी है, जबकि उम्मीदवारों की अंतिम सूची तीन जनवरी को प्रकाशित की जाएगी।

भाषा खारी धीरज

धीरज