(GTA 6 Launch Date/ Image Credit: X)
GTA 6 Launch Date: रॉकस्टार गेम्स अपनी मशहूर GTA फ्रैंचाइजी का छठा भाग को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। GTA 6 को लेकर गेमर्स के बीच लंबे समय से उत्साह बना हुआ है। पहले इसे मई 2026 में रिलीज किया जाना था, लेकिन अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट को आगे बढ़ातक नवंबर 2026 कर दिया है। अब तक सामने आई लीक और रिपोर्ट्स नें गेम से जुड़ी कई अहम जानकारियां उजागर कर दी है।
रॉकस्टार गेम्स ने आधिकारिक रूप से पुष्टि की है कि GTA 6, 19 नवंबर 2026 को लॉन्च किया जाएगा। कीमत को लेकर पहले कयास लगाए जा रहे थे कि भारत में यह गेम काफी महंगा हो सकता है। हालांकि, रॉकस्टार के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी के बयान के बाद यह साफ हुआ है कि कंपनी गेम को सामान्य प्रीमियम कीमत पर ही पेश करेगी। ऐसे में भारत में GTA 6 की कीमत 5,999 रुपये से 6,999 रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।
GTA 6 का गेमप्ले आधुनिक समाज से प्रेरित होगा, जिसमें गैंग कल्चर, सोशल मीडिया, इन्फ्लुएंसर्स और डिजिटल ट्रेंड्स की झलक देखने को मिल सकती है। गेम में इन-गेम सोशल मीडिया फीचर भी शामिल किया जाएगा, जिससे खिलाड़ी वर्चुअल दुनिया में और ज्यादा जुड़ाव महसूस करेंगे।
इस बार GTA 6 में दो मुख्य कैरेक्टर्स जेसन और लूसिया होंगे। दोनों के बीच एक लव स्टोरी भी दिखाई जाएगी, जो गेम की कहानी को और दिलचस्प बनाएगी। इसके अलावा यह भी अफवाह है कि भविष्य में गेम में एक तीसरा प्लेएबल कैरेक्टर भी जोड़ा जा सकता है।
GTA 6 का मैप फ्लोरिडा से प्रेरित वाइस सिटी पर आधारित होगा, जो GTA 5 के मैप से कहीं ज्यादा बड़ा और डिटेल्ड बताया जा रहा है। साथ ही, गेम में बेहतर मौसम प्रणाली और रियलिस्टिक ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं, जिससे ओपन-वर्ल्ड अनुभव और शानदार होगा।