लखनऊ यात्रा के लिए फर्जी टिकट लेकर पुणे हवाई अड्डा में घुसा व्यक्ति गिरफ्तार |

लखनऊ यात्रा के लिए फर्जी टिकट लेकर पुणे हवाई अड्डा में घुसा व्यक्ति गिरफ्तार

लखनऊ यात्रा के लिए फर्जी टिकट लेकर पुणे हवाई अड्डा में घुसा व्यक्ति गिरफ्तार

:   Modified Date:  August 12, 2024 / 05:35 PM IST, Published Date : August 12, 2024/5:35 pm IST

पुणे, 12 अगस्त (भाषा) पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सतर्क सुरक्षा अधिकारियों ने 27 वर्षीय एक व्यक्ति को फर्जी टिकट के जरिये लखनऊ की उड़ान में सवार होने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, आरोपी सलीम गोले खान ने उत्तर प्रदेश स्थित अपने मित्र नसरुद्दीन खान से एक निजी एयरलाइंस का टिकट प्राप्त किया था।

पुलिस ने सलीम खान और नसरुद्दीन खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया है। उसने बताया कि यह घटना रविवार तड़के 3.55 बजे घटी।

विमानतल पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘चेक-इन काउंटर पर सीआईएसएफ अधिकारियों ने सलीम खान द्वारा दिखाए गए टिकट पर फर्जी पीएनआर नंबर का पता लगाया। पूछताछ के दौरान खान ने दावा किया कि वह अपने पिता को छोड़ने हवाई अड्डे आया था, जो इंडिगो की उड़ान से लखनऊ जा रहे थे। उसके पिता के टिकट पर पीएनआर असली था।’’

अधिकारी के अनुसार, सलीम खान ने पुलिस को बताया कि उसने अपने दोस्त नसरुद्दीन खान से 6,500 रुपये देकर फर्जी पीएनआर के साथ टिकट हासिल किया था। उन्होंने बताया कि पुलिस सलीम खान से पूछताछ कर रही है, जो टिकट हासिल करने के अपने इरादे के बारे में बयान बदल रहा है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘सलीम खान का दावा है कि वह अपने पिता को छोड़ने हवाई अड्डे आया था, लेकिन उसके पास लखनऊ गंतव्य के लिए फर्जी पीएनआर वाला टिकट था।’’

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)