ठाणे, 12 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सात महीने पहले एक मंदिर में हुई चोरी के सिलसिले में पुलिस ने 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी शानूर अख्तर हुसैन खान को शनिवार को अंबरनाथ शहर से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि खान एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ है और उसने जनवरी में भयंदर स्थित एक जैन मंदिर की दान पेटी से में कथित तौर पर एक हजार रुपये चुराये थे।
अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि वह पहले भी इसी तरह के अपराध में शामिल रहा है और उसके खिलाफ 2022 में एक मामला दर्ज किया गया था।
भाषा योगेश अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)