Maharashtra Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
ठाणे: Maharashtra Road Accident महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में तेज रफ्तार एक ट्रक ने वैन में टक्कर मार दी जिससे कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सभी पीड़ित वैन में सवार थे और ठाणे जिले के डोंबिवली निवासी थे। पुलिस ने बताया कि विभिन्न तीर्थस्थलों के दर्शन करने के बाद श्रद्धालुओं का एक समूह ठाणे से लगभग 400 किलोमीटर दूर सोलापुर जिले के मंदिर नगर पंढरपुर जा रहा था। सोमवार शाम मंगलवेधा तालुका के देगांव शिवरा गांव के पास हुई इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए।
Maharashtra Accident News पंढरपुर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मणी के मंदिर हैं। पुलिस के अनुसार, इस दुर्घटना में तीन श्रद्धालुओं – सोनम अहिरे, सविता गुप्ता और योगिनी केकाने – की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक बच्चे ने सोलापुर के जिला सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ट्रक बहुत तेज गति से आ रहा था और उसने वैन को सामने से टक्कर मार दी। वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और कुछ यात्री सड़क पर जा गिरे।’’
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है और जांच की जा रही है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण ने सोलापुर के अधिकारियों से संपर्क किया और उन्हें घायलों के लिए उचित चिकित्सा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।