महाराष्ट्र: तस्करी की जा रही 1.47 करोड़ रुपये की शराब जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Ads

महाराष्ट्र: तस्करी की जा रही 1.47 करोड़ रुपये की शराब जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 07:22 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 07:22 PM IST

ठाणे, 30 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आबकारी विभाग ने लगभग 1.50 करोड़ रुपये की विदेशी शराब जब्त किए जाने के बाद इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।

यह शराब गोवा से राज्य में अवैध रूप से लाई जा रही थी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना 27 जनवरी की है।

अनुमंडल उप आबकारी आयुक्त (कोंकण मंडल) प्रदीप पवार ने बताया, ‘‘विश्वसनीय सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने भिवंडी तालुका में नासिक-मुंबई राजमार्ग पर सोनाले गांव के पास एक पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक को रोका।’’

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक ट्रक में विदेशी शराब की 1,400 पेटियां बरामद की गईं।

अधिकारी ने बताया कि ये पेटियां वाहन के पिछले हिस्से में छिपाई गईं थीं।

पवार ने बताया कि शराब बरामद किए जाने के बाद आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र निषेध अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और इस संबंध में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान आरोपी के वाहन और मोबाइल फोन के साथ-साथ शराब की खेप जब्त कर ली गयीं।

अधिकारी ने बताया, ‘‘केवल शराब का मूल्य ही लगभग 1.47 करोड़ रुपये है, जबकि वाहन की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है।’’

भाषा यासिर जितेंद्र

जितेंद्र