मुंब्रा से अगवा तीन माह की बच्ची को पुलिस ने ढूंढ निकाला, मामले में तीन गिरफ्तार

Ads

मुंब्रा से अगवा तीन माह की बच्ची को पुलिस ने ढूंढ निकाला, मामले में तीन गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 30, 2026 / 08:02 PM IST,
    Updated On - January 30, 2026 / 08:02 PM IST

ठाणे, 30 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे पुलिस ने 22 जनवरी को अगवा की गई तीन महीने की एक बच्ची को गहन जांच के बाद सुरक्षित खोज निकाला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, इस दौरान चार विशेष टीम ने भीड़भाड़ वाले इलाकों और रेलवे स्टेशनों पर लगे 1,600 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, उसके बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान विभिन्न पुलिस टीम ने ठाणे जिले के आसपास के इलाकों के साथ-साथ करीब 500 किलोमीटर दूर अकोला तक सुरागों का पीछा किया।

पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे ने प्रेस वार्ता में बताया कि 22 जनवरी की शाम फरजाना मंसूरी तीन महीने की अपनी बेटी आफिया को गोद में उठाकर और दूसरी बेटी को साथ लेकर मुंब्रा की व्यस्त खादी मशीन रोड पार कर रही थीं, तभी बुर्का पहने एक महिला ने बच्ची को गोद में लेने की पेशकश की।

उन्होंने बताया कि कुछ ही पलों बाद वह महिला भीड़ में गायब हो गई, जिससे फरजाना स्तब्ध रह गईं।

आयुक्त ने कहा, “मामले की जांच के लिए चार विशेष टीम गठित की गईं। मुंब्रा से सीएसएमटी और टिटवाला तक के रेलवे स्टेशनों सहित 1,600 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। टीम रोजाना करीब 18 घंटे तक विभिन्न स्रोतों से मिले सुरागों पर काम करती रहीं।”

उन्होंने बताया कि एक फुटेज में आरोपी महिला बच्ची के साथ मुंब्रा में एक पुरुष से मिलती दिखी, जबकि पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने रास्ते में कपड़े भी बदले।

उन्होंने बताया, ‘‘कई निष्फल प्रयासों के बाद पुलिस ने नसरीन इकलाक शेख की पहचान की। मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर मुंब्रा के भीड़भाड़ वाले इंशानगर इलाके से उसे हिरासत में लिया गया, हालांकि पूछताछ से ज्यादा सहायता नहीं मिल सकी।’’

इसके बाद विशेष खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने अकोला के हाजी नगर इलाके में छापा मारकर मोहम्मद मुजीब गुलाब (31) और उसकी पत्नी दौलनिसा मुजीब मोहम्मद (30) को गिरफ्तार किया। बच्ची उनके पास सुरक्षित पाई गयी।

आयुक्त ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर मामला अवैध गोद लेने या बाल तस्करी से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि विस्तृत पूछताछ के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश