फर्जी तरीके से वायुसेना कर्मी बनकर पुणे में रह रहा व्यक्ति गिरफ्तार

फर्जी तरीके से वायुसेना कर्मी बनकर पुणे में रह रहा व्यक्ति गिरफ्तार

फर्जी तरीके से वायुसेना कर्मी बनकर पुणे में रह रहा व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: May 19, 2025 / 11:41 am IST
Published Date: May 19, 2025 11:41 am IST

पुणे, 19 मई (भाषा) दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया और पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जो फर्जी तरीके से वायु सेना का जवान बनकर यहां रह रहा था। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी गौरव कुमार की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर रविवार रात उसे पकड़ लिया गया।

उसने बताया कि गहन सत्यापन और निगरानी के बाद दक्षिणी कमान सैन्य खुफिया और खडकी पुलिस थाने की संयुक्त टीम ने आरोपी को रात करीब आठ बजकर 40 मिनट पर खराडी इलाके से पकड़ लिया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि अधिकारियों ने आरोपी के पास से भारतीय वायुसेना की दो टी-शर्ट, सेना की वर्दी की पैंट, जूते और भारतीय वायुसेना के दो बैज तथा अन्य सामान जब्त किया गया।

खडकी थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 168 (थलसेना, नौसेना या वायुसेना के कर्मी का रूप धारण करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के फर्जी तरीके से सैन्यकर्मी बनकर रहने के उद्देश्य और इससे जुड़े सुरक्षा संबंधी पहलू को लेकर जांच की जा रही है।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में