ठाणे में आवासीय परिसर में लड़के से मारपीट करने वाले व्यक्ति पर दर्ज हुआ मामला
ठाणे में आवासीय परिसर में लड़के से मारपीट करने वाले व्यक्ति पर दर्ज हुआ मामला
ठाणे, नौ जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक आवासीय परिसर में एक लड़के के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने अधेड़ उम्र के व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना चार जुलाई को अंबरनाथ इलाके में हुई और इस कथित मारपीट का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ है।
अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि 13 वर्षीय लड़का 14वीं मंजिल से नीचे भूतल पर अपनी क्लास जाने के लिए लिफ्ट में चढ़ा। बाद में नौवीं मंजिल पर लिफ्ट में दाखिल हुए उसके मित्र के पिता ने बिना किसी ज्ञात कारण के उसे अचानक पीटना शुरू कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी कथित तौर पर लड़के को इमारत की लॉबी में भी मारता रहा और लड़के को बचाने की कोशिश कर रहे एक गार्ड तथा रख-रखाव कर्मचारियों द्वारा रोके जाने पर भी नहीं रुका। इतना ही नहीं तो उसने कथित तौर पर लड़के को छुरे से मार डालने की भी धमकी दी।
अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़के के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा प्रशांत
प्रशांत

Facebook



