क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश का झांसा देकर एक व्यक्ति से 36 लाख रुपये की धोखाधड़ी, मामला दर्ज
Modified Date: August 16, 2024 / 03:16 pm IST
Published Date: August 16, 2024 3:16 pm IST

ठाणे, 16 अगस्त (भाषा) शेयर बाजार में कारोबार करने वाले नवी मुंबई के एक व्यक्ति को दो लोगों ने कथित तौर पर अधिक कमाई कराने का झांसा देकर ‘क्रिप्टोकरेंसी’ में निवेश करने का लालच दिया जिसके बाद उसने 36 लाख रुपये से अधिक की रकम गंवा दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

एक अधिकारी ने बताया कि पीड़ित खारघर का निवासी है और आरोपियों ने इस साल अप्रैल में उससे संपर्क किया था।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने खुद को एक वित्तीय संस्थान का प्रतिनिधि बताकर उससे ‘क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग’ का प्रशिक्षण लेने का आग्रह किया। पीड़ित के सहमत होने के बाद आरोपियों ने प्रशिक्षण सत्र शुरू किया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि बाद में उन्होंने उसे अलग-अलग कारोबारी मंच से जोड़कर कई किस्तों में 36,80,151 रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित ने अपना निवेश किया हुआ पैसा मुनाफे के साथ वापस मांगा तो आरोपियों ने कोई जवाब नहीं दिया।

साइबर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि इसके बाद व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क किया और उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

भाषा शुभम संतोष

संतोष


लेखक के बारे में