ठाणे जिले में ‘ऑनलाइन’ नौकरी के नाम पर व्यक्ति से 54.9 लाख रुपये की ठगी

ठाणे जिले में ‘ऑनलाइन’ नौकरी के नाम पर व्यक्ति से 54.9 लाख रुपये की ठगी

ठाणे जिले में ‘ऑनलाइन’ नौकरी के नाम पर व्यक्ति से 54.9 लाख रुपये की ठगी
Modified Date: January 27, 2025 / 12:45 pm IST
Published Date: January 27, 2025 12:45 pm IST

ठाणे, 27 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में साइबर जालसाजों ने ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर 33 वर्षीय एक व्यक्ति से कथित तौर पर 54.9 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बदलापुर निवासी पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शनिवार को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।

अधिकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि एक महिला ने खुद को एक कंपनी में ‘टीम लीडर’ बताकर उससे संपर्क किया और उसे ऑनलाइन नौकरी का प्रस्ताव दिया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति को ‘टेलीग्राम ऐप्लीकेशन’ के जरिए एक ऑनलाइन गेम भेजा गया था और उसे यह गेम खेलने के लिए पर्याप्त पुरस्कार राशि का आश्वासन दिया गया था। ऐप पर गेम खेलने के लिए उससे कुछ रुपयों का भुगतान करने को कहा गया था।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने सितंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच 54.9 लाख रुपये का भुगतान किया, लेकिन उसे कोई राशि वापस नहीं मिली।

भाषा यासिर सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में