ठाणे में युवक का अपहरण कर लूटपाट, दो लोग गिरफ्तार

ठाणे में युवक का अपहरण कर लूटपाट, दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 4, 2024 / 08:03 PM IST,
    Updated On - August 4, 2024 / 08:03 PM IST

ठाणे, चार अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे शहर के 19 वर्षीय एक व्यक्ति का अपहरण, मारपीट और लूटपाट करने के आरोप में पुलिस ने रविवार दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शनिवार को छह लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को एक स्क्रीनशॉट दिखाकर उससे पैसे की मांग की। उस स्क्रीनशॉट में आरोपियों ने उसे क्रिप्टोकरेंसी भेजने का दावा किया था।

अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए बताया कि जब शिकायतकर्ता ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया तो छह लोग उसे एक गाड़ी में डालकर मुंब्रा बाईपास पर एक पुल के पास ले गए, जहां उन्होंने उसकी पिटाई की और उसके पास मौजूद 3,000 रुपये छीन लिए।

उन्होंने बताया कि बाबू कैफ, अरशद आदिल अंसारी, आमिर खान, आकिब आरिफ खान, मोहम्मद आदिल अंसारी और फरहान शेख ने युवक को छोड़ने से पहले कैमरे पर यह कहने के लिए कथित तौर पर मजबूर किया कि उस पर उनका पैसा बकाया है।

नौपाडा पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि अरशद और आकिब को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य की तलाश जारी है।

भाषा

योगेश देवेंद्र

देवेंद्र