ठाणे में ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत

ठाणे में ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, एक व्यक्ति की मौत

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2025 / 09:03 AM IST
,
Published Date: May 12, 2025 9:03 am IST

ठाणे, 12 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक ट्रक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार रात करीब 10 बजे ‘कपूरबावड़ी ब्रिज’ के पास हुई।

स्थानीय निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके बाद ट्रक एक स्कूटर से टकरा गया और दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि स्थानीय थाने की पुलिस, यातायात पुलिस और आपातकालीन एम्बुलेंस के कर्मचारियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा सिम्मी खारी

खारी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)