Mumbai News| Image Credit: IBC24 File
Mumbai News: मुंबई: मध्य मुंबई में शुक्रवार को एक युवक ने सरेआम चाकू घोंपकर अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या कर दी और फिर खुद भी गला रेतकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोनू बराई (24) ने मनीषा यादव (24) पर पूर्वाह्न करीब 11 बजे कालाचौकी इलाके में सड़क पर हमला किया। यह घटना दोनों के प्रेम संबंध समाप्त होने के लगभग दो हफ्ते बाद हुई। उन्होंने बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल मनीषा को बायकुला स्थित डॉ. आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
Mumbai News: अधिकारी ने बताया कि बराई को मनीषा के किसी और से संबंध होने का शक था जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और उन्होंने अपना रिश्ता खत्म कर लिया। उन्होंने बताया कि बराई ने अपनी पूर्व प्रेमिका को शुक्रवार की सुबह मिलने के लिए बुलाया लेकिन वह अपने साथ रसोईघर में इस्तेमाल किया जाने वाला चाकू भी लेकर आया। अधिकारी ने बताया कि मनीषा जब मौके पर पहुंची तो बराई ने उस पर दो से तीन बार चाकू से वार किया। उन्होंने बताया कि घायल अवस्था में मनीषा अपनी जान बचाने के लिए भागी और एक निजी अस्पताल में घुस गई। अधिकारी ने बताया कि बराई ने मनीषा का पीछा किया और अस्पताल के अंदर घुसकर उस पर फिर चाकू से वार किया।
उन्होंने बताया कि वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन बराई के गुस्से और चाकू से लैस होने की वजह से वे ज़्यादा कुछ नहीं कर सके। तभी किसी ने बराई को पत्थर फेंककर मारा और लाठी से प्रहार किया, जिससे उसे एहसास हो गया कि वह बच नहीं पाएगा। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद बराई ने अपना गला काट लिया और अत्यधिक खून बह जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Mumbai News: पुलिस विज्ञप्ति के अनुसार, यातायात पुलिसकर्मी किरण सूर्यवंशी घटनास्थल के पास फुटपाथ पर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे तभी एक राहगीर ने उन्हें घटना की सूचना दी। सूर्यवंशी दौड़कर अंदर गए और मनीषा यादव को बिना समय गंवाए टैक्सी से अंबेडकर अस्पताल ले गए। बाद में मनीषा को सरकारी जे.जे. अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सक उसे बचा नहीं सके। अधिकारी ने बताया कि बराई नर्सिंग होम के प्रवेश द्वार पर खून से लथपथ पड़ा था और उसे तुरंत नगर निगम द्वारा संचालित केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कालाचौकी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।