गुलशन कुमार हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत

गुलशन कुमार हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत

गुलशन कुमार हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे व्यक्ति की दिल का दौरा पड़ने से मौत
Modified Date: January 10, 2026 / 08:56 pm IST
Published Date: January 10, 2026 8:56 pm IST

मुंबई, 10 जनवरी (भाषा) संगीत कंपनी ‘टी-सीरीज’ के मालिक गुलशन कुमार की हत्या मामले में महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर स्थित हरसुल जेल में बंद 60 वर्षीय दोषी की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पड़ोसी ठाणे जिले के मुंब्रा के अमृत नगर निवासी मोहम्मद रऊफ दाऊद मर्चेंट सनसनीखेज मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद से 2002 से यहां से लगभग 350 किलोमीटर दूर हरसुल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।

उन्होंने बताया, ‘आठ जनवरी की सुबह जेल की बैरक में नमाज पढ़ते समय मर्चेंट को सीने में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश हो गया। उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गंभीर दिल का दौरा बताया गया है। मुंब्रा में उसके परिजन उसी शाम उसका शव ले गए और अंतिम संस्कार किया।’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि हरसुल थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।

मुंबई के पश्चिमी हिस्से में अंधेरी स्थित एक मंदिर के बाहर 12 अगस्त 1997 को तीन लोगों ने गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 16 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिनमें कुमार के चालक को भी गंभीर चोटें आईं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में